27 March 2025

नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 8 सितंबर को, रोखड़ गांव से आएगा इस बार कदली वृक्ष,श्री राम सेवक सभा इस बार से मां नंदा सुनंदा को चढ़ाए हुए सिक्कों और फूलों को प्रसाद के रूप में भक्तजनों को बांटेगा

0

नैनीताल। 8 सिंतबर (रविवार) से शुरु होने जा रहे 122वें आठ दिवसीय श्री मां नंदा देवी महोत्सव को लेकर आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा परिवार ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को विभिन्न जानकारियां दी। इस दौरान सभा के महासचिव जगदीश वबाड़ी ने कहा कि सभी के सहयोग से अबकी बार महोत्सव को भव्य व दिव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। बताया कि 8


सितम्बर को अपराह्न दो बजे से महोत्सव का उद्घाटन के बाद कदली वृक्ष हेतु प्रस्थान जबकि 9 सितम्बर को अपराह्न दो बजे से कदली वृक्ष का सूखाताल तथा चीना बाबा के पास स्वागत व पूजन जबकि 10 सितम्बर की 12 बजे से मूर्ति निर्माण, 11 सितंबर को सुबह तीन बजे ब्रहम मूहर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन, जबकि शाम को पंच आरती, देवी भोग, 12 सितंबर को सुबह 6 बजे देवी पूजन, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, कन्या पूजन व महाभंडारा डीएसए मैदान में होगा जबकि 13 सितंबर को सुबह 6 बजे देवी पूजन, भजन कार्यक्रम और शाम को 7 बजे दीपदान होगा जबकि 14 सितम्बर को 6 बजे से देवीपूजन, सुंदर कांड व पंच आरती व देवी भोग
जबकि 15 सितम्बर को सुबह 6 बजे से देवी पूजन, दोपहर 12 बजे देवी भोग के बाद 12 बजे से नगर में शोभा यात्रा और 6.30 बजे गोल्ज्यू मंदिर के समीप मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। बताया कि 10 से 14 सितम्बर तक राम सेवक सभा और तल्लीताल में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
आयोजित किए जाएंगे, वही इस वर्ष लोकल उत्पाद का प्रचार प्रसारण भी किया जाएगा। महोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा। महासचिव जगदीश बवाडी ने बताया कि इस बार मां नंदा सुनंदा में चढ़ाए गए सिक्के और फूल प्रसाद के तौर पर सभी लोगों को श्री राम सेवक सभा परिसर से दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डोले वाले दिन सिक्के व फूल लेने के लिए श्रद्धालु डोले के अंदर हाथ डालकर छीना झपटी करते हैं उससे बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
उन्होंने कहा महोत्सव को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन व नगर के लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। वार्ता में सभा
के अध्यक्ष मनोज साह व पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने भी विचार रखे। पत्रकार वार्ता में अशोक साह, विमल चौधरी, पूर्व महासचिव देवेंद्र लाल साह, प्रो. ललित तिवारी, भुवन बिष्ट, मोहित साह, पीडी पांडे, त्रिभुवन फर्त्याल , हरीश राणा तथा मोहन नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!