नैनीताल के हजारों लोगों ने किया महिलाओं पर हो रहे अपराधों का विरोध-मुन्नी तिवारीजिलाधिकारी के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान ज्ञापनराष्ट्रपति को भेजा
नैनीताल। अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से देश में महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध में चलाए गए विशेष हस्ताक्षर अभियान में नैनीताल नगर के सात हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया।
दूसरी ओर मामले को लेकर परिषद
के प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी
वंदना सिंह से वार्ता हुई, प्रतिनिधियों के मुताबिक उन्होंने भी परिषद का साथ देने की बात कही, इस दौरान जिलाधिकारी ने मामले को लेकर कई सुझाव भी परिषद प्रतिनिधियों को दिए जिस पर परिषद जल्द ही उन्हें अमल में लायेगी बाद में उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षर अभियान ज्ञापन भी सौपा। इस मौके पर परिषद की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, निवर्तमान पालिका सभासद गजाला कमाल समेत रेखा त्रिवेदी, तारा बोरा, प्रिती शर्मा तथा मंजू कोटलिया आदि शामिल रहे।