नैनीताल में बारिश व हवा के झोकों में गिरा नंदा देवी मेले का मुख्य गेट, बड़ा हादसा होने से बचा
नैनीताल । नन्दा देवी महोत्सव के दौरान फ्लैट मैदान में लगे मेले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया । यहां मस्जिद तिराहे से मेले में प्रवेश करने के लिये बना मुख्य गेट गुरुवार की दोपहर में तेज बारिश व हवा की झोकों में पलट गया । संयोग से जिस समय यह गेट नीचे गिरा उस समय वहां आसपास लोगों की आवाजाही नहीं थी । इस घटना से मेले की सुरक्षा को लेकर गम्भीर सवाल उठ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शीय श्री राम सेवक सभा के पूर्व महासचिव देवेंद्र लाल साह के अनुसार मुख्य गेट को बेहद साधारण तरीके से बनाया गया था । गेट में लगे डंडे खराब हालत में थे और उन्हें सही से जमीन में भी नहीं गाड़ा गया था । उन्होंने बताया कि जिस समय डंडे गाड़े जा रहे थे उस समय भी बोला गया और उस समय पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे, उसके बावजूद भी सही से गड्ढे नहीं किए गए। जो हवा के हल्के झोकों में गेट धराशाही हो गया। देवेंद्र लाल साह ने कहा कि उस समय बात मान ली होती तो शायद यह मुख्य गेट नहीं गिरता। । इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। किंतु यदि यह घटना भीड़ भाड़ के समय होती तो
जानमाल का नुकसान हो सकता था । मेला प्रशासन की ओर से अभी इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।