सुखताल पंप हाउस क्षेत्र में गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप, छह लोगों की तबीयत बिगड़ी,प्रशासन व एसडीआरएफ के जवान पहुंचे मौके पर
नैनीताल। सूखताल पंप हाउस के पास अचानक से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से क्षेत्र मैं निवास कर रहे आसपास के लोगों को प्रशासन द्वारा घरों से बाहर निकाल दिया गया है । 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसडीआरएफ के जवान और दमकल विभाग के जवान पहुंच गए हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने बताया कि जो गैस रिसाव हो रही है वह
गैस जहरीले भी हो सकती है इसीलिए उन्होंने सभी लोगों से घर से बाहर निकल जाएं। बताया कि पंप हाउस के पास कोई गैस लीकेज हो रही है। गैस रिसाव की सूचना पर प्रशासन एक्टिव मूड में आ गया है। कार्की ने सभी से लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंप हाउस के आसपास और सुखताल से लगे हिस्से में जो लोग रह रहे हैं वह अपने घरों से बाहर आ जाएं और खुले में रहे जब तक कि मामला कंट्रोल में नहीं आ जाता है। पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से मुंह में गीला रुमाल लगाकर बाहर रहने की हिदायत दी है।