1 December 2024

पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित हुई 49वी शतरंज प्रतियोगिता, टिक्कू और समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल। शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 9 ग्रुप में तेजस तिवारी 6 अंक, धैर्य बोरा 5 अंक, आयुष्मान नयाल 4.5 अंक, दक्ष भट्ट 3.5 अंक,गर्वित जोशी 3.5 अंक के साथ क्रमश प्रथम से पांचवे स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं में रिभ्या जोशी प्रथम, आदविका साहू द्वितीय,भाविका दुर्गापाल तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 11 वर्ग में सक्षम दर्शन 5.5 अंक प्रथम, गुरमीत सिंह 5 अंक द्वितीय, शिकर 5 अंक तृतीय, अथर्व जलहोत्रा 4.5 अंक चतुर्थ, यश्मित सिंह 4.5 अंक पंचम स्थान पर रहे।
बालिकाओं में सम्यकता गुप्ता प्रथम, हरगुन कौर द्वितीय,गुरमान राज कौर तृतीय स्थान पर रही।


अंडर 13 वर्ग में श्रेयांशू साहू 6 अंक प्रथम, कनव गुप्ता 5 अंक द्वितीय, गर्वित पंत 5 अंक तृतीय, मनन गुप्ता 5 अंक चतुर्थ, वेदांत दिवेदी 5 अंक पांचवे स्थान पर रहे।
बालिकाओं में सौम्या मेहरा प्रथम, दिव्यांशी पोखरियाल द्वितीय, जननी साह तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 15 वर्ग में ध्रुवांश भट्ट 6 अंक प्रथम, पुष्पेंद्र राज 5 अंक द्वितीय, प्रखर सक्सेना 5 अंक तृतीय वैभव 5 अंक चतुर्थ, मयंक सिंह 4.5अंक पंचम स्थान पर रहे।
बालिकाओं में वर्णिका डालाकोटी प्रथम, प्रियांशी बोरा द्वितीय, तानिया मनराल तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 18 वर्ग मै हर्षित पंत 6 अंक प्रथम, शुभम पुरोहित 5 अंक द्वितीय, आरुष सिंह 4अंक तृतीय, गुरसीमर सिंह 4 अंक चतुर्थ, रिषभ साहू 4 अंक पांचवे स्थान पर रहे।
बालिकाओं में जन्य स्लेरिया प्रथम, खुशी कनोजिया द्वितीय, श्रेयांशी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।
चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दी जाने वाली स्कूल टीम चैंपियनशिप में 22 अंकों से क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी प्रथम, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी 19.5 अंक के साथ द्वितीय,और 19 अंकों के साथ जायसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर तृतीय स्थान पर रही।
इस वर्ष संस्था द्वारा तीन विशेष पुरुस्कार प्रदान किए गए जिसमे प्रथम मोस्ट पार्टिसिपेंट्स प्लेयर बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, द्वितीय सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल, तृतीय वुड ब्रिज स्कूल भीमताल को दिया गया।
सभी पुरुस्कार नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष समित टिक्कू, समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, हितेश साह, शरद तिवारी द्धारा संयुक्त रूप में खिलाड़ियों को बांटे गए।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्य शेर सिंह बिष्ट, राकेश गुप्ता,आर्बिटर नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी,अनिल कुमार, अमित कुमार, संस्था के विश्वकेतु वैद्य, ललित लमाकोटी,संतोष कुमार, मोहमद वसीम, योगेन्द्र, धर्मेंद्र शर्मा, संजीव त्रिपाठी,सूरज सिंह , विमला तिवारी, दलीप साहू, विजय बहुगुणा मोजूद रहे।
संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।
बता दें की 11वीं शतरंज प्रतियोगिता के रूप में संस्था द्वारा कुल 49 छोटी बडी प्रतियोगिता सम्पन्न की गईं। वर्ष 1992 से संस्था द्वारा जो बीड़ा उठाया गया था उसी कदम में 3 बड़े इंटरनेशन ओपन रेटिंग टूर्नामेंट समेत संस्था ने अपने 33वें वर्ष में 49वीं शतरंज प्रतियोगिता 11वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के रूप में सम्पन्न की।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!