27 March 2025

कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसायटी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर लोनिवि में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

0


नैनीताल । नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसायटी सहित हल्द्वानी, रामनगर के ठेकेदारों ने सोमवार को अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ भवन प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग नैनीताल में बैठक आयोजित की साथ ही जिलाधिकारी वन्दना सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसायटी इन मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित है ।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नैनीताल, हल्द्वानी,  रामनगर के ठेकेदार संघों से सम्बद्ध ठेकेदार नैनीताल पहुंचे और उन्होंने यहां संघ भवन में बैठक कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिये समयबद्ध ढंग से आंदोलन करने पर चर्चा की । वक्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और पिछले दिनों देहरादून में इस सम्बंध में विभागीय मंत्री, विधायकों व विभाग के सचिव से वार्ता की जा चुकी है । लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है ।
 वक्ताओं ने सरकार से निर्माण कार्यों की छोटी निविदाएं लगाने, 5 करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड में कराने, 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के ठेकेदारों को देने, अतिरिक्त शर्तों के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की रीति को बन्द करने, लंबित देयकों का भुगतान करने, पंजीकरण पूर्व की भांति करने, दोबारा रॉयल्टी लेने की शर्त को समाप्त करने की मांगें प्रमुखता से रखी । बैठक के बाद ठेकेदारों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी वन्दना से मुलाकात की और उन्हें अपनी इन मांगों से अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें दिया गया ।
 इस बैठक में हल्द्वानी संघ के अध्यक्ष योगेश तिवारी,उमेश जोशी,रामनगर के हरविंदर सिंह संटी, नैनीताल के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा,गोविंद बर्गली,पान सिंह खनी,बहादुर सिंह रौतेला,जगत सिंह बिष्ट,खुशाल सिंह हालसी,मो.असलम, चंदन सिंह,गोविंद जोशी,राहुल झिंगरन, मो.मुजम्मिल सहित बड़ी संख्या ठेकेदार मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!