20 March 2025

3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होगी श्री राम सेवक सभा में रामलीला,

0

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा की आज सोमवार को आवश्यक समीक्षा बैठक सभा भवन में संपन्न हुई जिसमें सभी का श्री नंदा देवी महोत्सव सम्पन्न होने पर सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया गया । बैठक में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री रामलीला महोत्सव भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया, तथा सभी नैनीताल वासियों और राम प्रिय से सहयोग की प्रार्थना की गई है, तथा सभी को महोत्सव में आमंत्रित किया गया । बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन्होंने श्री नंदा देवी महोत्सव में समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में 12 अक्टूबर के दशहरा कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई तथा भजन संध्या के साथ कार्यक्रम में सभी का सहयोग मांगा गया । बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया । बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की । बैठक में अशोक साह ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह , बिमल चौधरी , मुकेश जोशी ,राजेंद्र लाल साह ,घनश्याम लाल साह ,हरीश राणा ,राजेंद्र बजेठा , हीरा सिंह ,गोविंद ,गोधन सिंह ,एडवोकेट मनोज साह , कमलेश ढौंडियाल, देवेंद्र लाल साह , गिरीश भट्ट ,सतीश पांडे , कैलाश बोरा ,चंद्र प्रकाश साह , आलोक चौधरी ,दीप गुरुरानी ,डॉक्टर मोहित सनवाल , दीपक साह ,मिथिलेश पांडे , अतुल साह ,प्रो ललित तिवारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!