नैनीताल के मल्लीताल में खुला एस एस स्नूकर क्लब, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया क्लब का उद्घाटन
नैनीताल। स्नूकर खेलने की शौकीनों के लिए मल्लीताल स्थित में एस. एस. स्नूकर क्लब खुल गया है। स्नूकर क्लब का उद्घाटन निवर्तमान अध्यक्ष सचिन नेगी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे।
एस एस स्नूकर क्लब के स्वामी पीयूष साह, सनी साह, सूरज साह व गोविंद कुमार हैं। उन्होंने बताया कि यह एस एस स्नूकर क्लब विंडोस होम आवागढ़ कंपाउंड निकट बीडी पांडे हॉस्पिटल मल्लीताल नैनीताल में खुला है। सबसे बड़ा स्नूकर क्लब में तीन टेबल और एक पूल टेबल लगाई गई है। स्नूकर खिलाड़ियों के लिए इस क्लब में वॉशरूम व कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है।