12 वर्षों से कुंभकरण का किरदार निभाते हुएदर्शकों को हंसा और गुदगुदा रहे हैं नैनी जलेबा भंडार के रक्षित साह,
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में आयोजित हो रही रामलीला में लगातार 12 साल से रक्षित साह कुंभकरण का पाठ बखूबी से निभा रहे हैं।
रक्षित साह बताते हैं कि उन्होंने 2013 में पहली बार कुंभकरण का पाठ किया तो उन्हें इतना आनंद आया की वह अब कोई और पाठ नहीं करते हैं सिर्फ उन्हें कुंभकरण का ही पाठ करना अच्छा लगता है।
बता दें कि रक्षित साह मल्लीताल स्थित नैनी जलेबा भंडार के स्वामी हैं। सुबह से ही वह दुकान में जलेबा बनाकर लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं और रात में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब हंसाते और गुदगुदाते रहते हैं।