नैनीताल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को हराया, ट्रॉफी पर किया कब्जा
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ व जिमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में खेली जा रही इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता आशीष बजाज ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरुस्कृत किया।
बुधवार को डीएसए मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी ने बिड़ला स्कूल नैनीताल को 22 के मुकाबले 51 अंकों से पराजित किया। निर्णायक समीर अलीस फरीद व विनोद कनारी, स्कोरर तरुण लटवाल तथा जितेश थापा, फरदीन खान, शौर्य, नकुल कुमार व शुभम कुमार रहे। मुख्य अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक महेश नेगी ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी देने के साथ ही प्रतियोगिता के बेस्ट शूटर बिड़ला स्कूल के बैकुल अग्रवाल, बेस्ट डिफेंडर विजेता टीम के गौरव आदित्य सिंह, बेस्ट फीडर नितिन अधिकारी तथा बेस्ट रिवाइंडर युवराज जबकि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिल बिष्ट को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता
आशीष बजाज, डीएसए महासचिव
अनिल गड़िया, उपसचिव भुवन बिष्ट
समेत शहीद सैनिक स्कूल के
प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के साथ
ही सीएल साह, हरीश जोशी, लीला
सिंह बिष्ट, संतोष साह, पृथ्वीराज
किरौला, प्रो. देवेंद्र सिंह बिष्ट, जलज
वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया।