18 March 2025

छात्र संघ चुनाव में
एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कर्ष बने डीएसबी कॉलेज के अध्यक्ष व महासचिव हिमांशु ने की जीत दर्ज

0


नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव के पद पर जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष में प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला, संयुक्त सचिव सूर्य कमल गौड़, आकांक्षा खनायत सांस्कृतिक सचिव चुने गए। शेष अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ‌ है। छात्रसंघ नवनिर्वाचित पदाधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी व निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने शपथ दिलाई।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10


मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान किया गया। डीएसबी परिसर में पंजीकृत कुल 4300 मतदाताओं में से 2309 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान करीब 52 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। प्रो. शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए।
उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए।
संयुक्त सचिव पद पर कमल गौड़ को 1131 और तुषार भंडारी को 1047 मत मिले। इस पद पर नोटा 81 मत और 50 अवैध पड़े। सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत को 1084 और विभोर भट्ट को 954 मत मिले। इस पद पर 187 नोटा जबकि 84 मत अवैध पड़े।

ये प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!