स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह अभिव्यक्ति अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में शांभवी अधिकारी व मलक, विपक्ष में अर्चित व राफिया ने मारी बाजी
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह अभिव्यक्ति अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में नगर के 16 स्कूलों ने प्रति भाग किया जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट सेंट मैरी कॉन्वेंट ,मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, रामा मोंटेसरी पब्लिक स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल, बिशप शाॅ पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन क्लब की उपाध्यक्ष अमिता शाह (सेंट्रल होटल मालरोड)द्वारा अपने पति स्व चंद्रशेखर शाह की स्मृति में किया गया। इस अवसर पर अमिता शाह ने कहा कि उनका मकसद स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाना है तथा उनको मंच उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को बाहर निकलना है ।उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन अपने पति स्व. चंद्रशेखर शाह की स्मृति में कराएंगी। जूनियर वर्ग में पक्ष में सेंट मैरी स्कूल की शांभवी अधिकारी और विपक्ष में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्चित पहले स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में द्वितीय लेक्स इंटरनेशनल स्कूल की आस्था और सनवाल स्कूल की वर्तिका अधिकारी रहे, जूनियर वर्ग में तृतीय मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की अनुकृति और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पृथ्वीराज प्रथम स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में विशेष पुरस्कार सेंट मैरी कॉन्वेंट की श्रीम पन्नू एवं लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की आराध्या उप्रेती को दिया गया। सीनियर वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मलक पक्ष में एवं विपक्ष में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की राफिया प्रथम स्थान पर रही । सीनियर वर्ग में द्वितीय मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की चयनिका एवं सेंट मैरी’ कान्वेंट स्कूल की साक्षी रही। सीनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की हर्षिता भंडारी पक्ष में और विपक्ष में आस्था चुनौतियां और द्वितीय सैंट मैरी कान्वेंट की पृशा बोरा रही सीनियर वर्ग में विशेष पुरस्कार पार्वती प्रेमा जगती बिहार के सम्राट, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के आशीष रावत और पार्वती प्रेमा जगाती के श्रेयांश कृष्ण को मिला । निर्णायक अच्युत कुमार एवं अमित जोशी रहे। मुख्य अतिथि बिशन सिंह मेहता ने लेक सिटी क्लब के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि क्लब निरंतर उन्नति की ओर बढ़ रहा है आने वाले दिन में क्लब राज्य में सर्वोच्च स्थान पर होगा । इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश लोहनी ने क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की विशिष्ट अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष बजाज ने क्लब को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संचालन मीनाक्षी कीर्ति एवं क्लब की सचिव दीपा पांडे ने किया। इस दौरान अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल, मीनू बुधलाकोटी ,हेमा भट्ट, रानी शाह, जीवंती भट्ट, डॉ प्रगति जैन, रमा भट्ट, सरिता त्रिपाठी, गीता साह, तनु सिंह ,कविता त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थित रहे।