1 July 2025

लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बच्चों ने एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति,

0

नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ
स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 संजीव कुमार (डप्यूटी सी0इ0ओ0 ब्रह्योस एयरोस्पेस) द्वारा किया गया।
संस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक संदेश दिये गये। जिसमें अंग्रजी कविता का पाठ, ग्लोबल डांस, विद्यालय बैण्ड प्रफोरमेन्स तथा योग कला का प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्रों के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड, तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्राफियां प्रदान की गयीं।
मुख्य अतिथियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफल व रोचक आयोजन की सराहना की। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया तथा उन्हें भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रो.एच. बी. त्रिपाठी , अतिथिगण, अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर आशीष रावत, अभिज्ञान लोहनी, रूद्रांग त्रिपाठी तथा शौर्य जगाती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!