17 April 2025

मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के वार्षिक खेलकूद में ओवरऑल चैंपियन रहा नेहरू सदन,बेस्ट जूनियर एथलीट जिया माहोरी व बेस्ट सीनियर एथलीट का खिताब लावण्या रावत के नाम रहा

0


नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया। जिसकी सलामी पद्मश्री एवं विद्यालय के चेयरमैन अनूप साह द्वारा ली गई, उसके पश्चात गांधी नेहरू शास्त्री और टैगोर सदन की छात्राओं द्वारा पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक की छात्राओं द्वारा हुपला पी,टी, कक्षा चार से छह की छात्राओं द्वारा पोम पोम पीटी, कक्षा सात से

नौ तक की छात्राओं द्वारा जुम्बा, कक्षा दस से बारह तक की छात्राओं द्वारा दुपट्टा पी,टी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया गया।बैस्ट जूनियर एथलीट जिया माहोरी व बैस्ट सीनियर एथलीट लावण्या रावत को मिला।
बैस्ट मार्च पास्ट नेहरू हाउस व बैस्ट पिरामिड शास्त्री हाउस को दिया गया। ओवरआल विजेता पर नेहरू सदन ने जीत प्राप्त की। स्वर्गीय सावित्री उनियाल लीडरशिप पुरस्कार व ट्राफी विद्यालय की प्रधान छात्रा कु तनुजा साह को मिला ।कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा उजेबिक्स्तान में हुए एशियन स्कूल गर्ल्स गोल्ड मेडल विजेता दीपाली थापा उपस्थित थीं। अन्य गणमान्य अतिथियों में भारतीय बाक्सिंग के निर्वाण मुखर्जी , विनय साह चेयरमैन कुर्माचंल नगर सहकारी बैंक, आलोक साह , भारत लाल साह, बिशन सिंह मेहता, अजय कुमार, रंजीत थापा, मीता साह, गीता साह, सुश्री रेखा त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को उनकी गरिमामई उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!