नैनीताल में तल्लीताल मल्लीताल बाजार में धनतेरस पर बर्तन व सोना, चांदी के अलावा झाड़ू की हुई बिक्री
नैनीताल। मल्लीताल व तल्लीताल बाजार में धनतेरस के मौके पर काफी भीड़ भाड़ रही। इस दौरान लोगों की बर्तन की दुकानों के अलावा ज्वेलर्स की दुकानों में सोना चांदी खरीदने वालों की सुबह से ही भीड़भाड़ जमी रही। बाजार में लोगों ने शगुन के रूप में झाड़ू की भी काफी खरीदारी की। धनतेरस पर तल्लीताल व मल्लीताल
बाजार में खरीदारी करने की भीड़ रही।