भीमताल विकास खंड की खेल प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर को होगी आयोजित
नैनीताल। ब्लॉक खेल समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि
खेल महाकुंभ 2024 में विकास खंड भीमताल की खेल प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर को होगी जिसमें 12 नवंबर को 14 वर्ष के बालक बालिका, 13 नवंबर को 17 वर्ष के बालक बालिका, 14 नवंबर को 20 वर्ष तक के बालक बालिका प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम भीमताल में 9 बजे से अयोजित होगी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत से चयनित प्रतिभागी जो प्रथम आए होंगे प्रतिभाग करेंगी, केवल 20 वर्ष से कम आयु वर्ग में सीधे विकास खंड की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंग,खो-खो,कबड्डी, वॉलीबॉल तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी,प्रतिभागी ऑफ लाइन भी पंजीकरण कर सकते हैं।