खेल महाकुंभ ब्लॉक भीमताल में 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता हुई संपन्न
नैनीताल। खेल महाकुंभ ब्लॉक भीमताल में 20 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न हुई आज के मुख्य अतिथि नितेश बिष्ट थे, विशिष्ट अतिथि कमला आर्य, सुनीता पांडे, आशा उप्रेती रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक,बालिका वर्ग में रानीबाग,खो खो बालक में ज्योलिकोट,बालिका में संगुरीगांव,कबड्डी बालक,बालिका में संगुरीगांव प्रथम रहे,100 मीटर बालक में हिमांशु राणा, बालिका में ज्योति पांडे, 200 मीटर में हिमांशु राणा, बालिका में ज्योत्सना बिष्ट, 400 मीटर में दिवस शर्मा,बालिका में प्रियंका जलाल प्रथम रहे,चयनित प्रतिभागी 17 अक्टूबर को जिला खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।