तल्लीताल बाजार का क्रांति चौक बना टैक्सी स्कूटी-बाईकों का स्टैंड
नैनीताल। तल्लीताल बाजार में लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है। बाजार में दो पहिया वाहन तेजी से बाजार में घुस रहे हैं। वहीं टैक्सी स्कूटी- बाइकों ने तल्लीताल बाजार को बाईपास बना कर रख दिया है। बाजार से होते हुए सीधे हल्द्वानी रोड को लोग निकल रहे हैं।
तल्लीताल बाजार की शान क्रांति चौक को ही स्कूटी व बाईकों का स्टैंड बना कर रख दिया है। आने जाने वाले लोगों को व स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे ही तल्लीताल बाजार संकरी है ऐसे में तेजी से बाइक चलाने से लोगों को दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। इसके लिए पुलिस प्रशासन व तल्लीताल व्यापार मंडल को गंभीरता से ठोस कदम उठाने होंगे जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही पूर्व की भांति सुबह और रात्रि के टाइम के अनुसार ही वाहनों को बाजार के अंदर प्रवेश कराने का नियम बनाना चाहिए।