नैनीताल बैंक को राष्ट्रीय बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से मुंबई में किया गया सम्मानित
नैनीताल। नैनीताल बैंक लिमिटेड को “वित्तीय समावेशन में अग्रणी बैंक” श्रेणी में राष्ट्रीय बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 मिला है। यह कार्यक्रम 6 दिसंबर 2024 को द क्लब, मुंबई में आयोजित हुआ था।
यह सम्मान बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ निखिल मोहन के नेतृत्व और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों का परिणाम है। यह उपलब्धि बैंक की मेहनत और समाज के विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो सभी के लिए गर्व का क्षण है।