26 December 2024

नैनीताल में 2017 से पूर्व की कुल 88 टैक्सी बाइकों को ही दी जाएगी चलाने की अनुमति, इनको मिलेगा एक कलर कोड

0


नैनीताल। शुक्रवार की शाम को नगरपालिका नैनीताल के सभागार में आरटीओ हल्द्वानी और जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा नैनीताल शहर में टैक्सी बाइक के संचालन के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नैनीताल शहर सहित नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपनी बाइक चलाने वाले टैक्सी बाइक संचालकों के साथ बैठक की गई।

बैठक में नैनीताल शहर में टैक्सी बाइक चलाने और किराए पर देने की अनुमति देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों तथा जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश 2017 से पूर्व टैक्सी बाइक चलाने के परमिट रखने वाले केवल 88 लोगों को ही नैनीताल शहर में बाइक चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें बाइक के मालिक तथा वास्तविक संचालक के सत्यापन सहित उचित सत्यापन करना होगा। उन्हें इसके लिए कलर कोड भी दिया जाएगा जो संभवतः पीला होगा, जो उनकी बाइक के बम्पर में लगा होगा। इसके अलावा उन्हें पीले रंग की जैकेट तथा हेलमेट भी दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें आवंटित किए गए 1 से 88 तक के नंबर उनकी बाइक, जैकेट तथा हेलमेट पर अंकित होंगे। उन्हें जैकेट तथा हेलमेट नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं बैठक में टैक्सी बाइक संचालकों के अध्यक्ष और सचिव समेत कई लोगों ने जोरदार तरीके से पैरवी की कि नैनीताल शहर के स्थायी निवासियों को नैनीताल शहर समेत अन्य जगहों पर अपनी दो पहिया वाहनों को टैक्सी बाइक और टैक्सी बाइक रेंटल के रूप में चलाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। इस पर आरटीओ संदीप सैनी ने उन्हें साफ शब्दों में समझाया कि नैनीताल शहर में बाइक रेंटल के रूप में चलने वाली टैक्सी बाइकों को खुद को टैक्सी बाइक रेंटल के रूप में पंजीकृत कराना होगा, क्योंकि वर्तमान में उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि उन्हें जारी परमिट टैक्सी बाइक रेंटल के लिए नहीं है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में केवल दो लोगों के पास यह टैक्सी बाइक रेंटल है, एक अल्मोड़ा में और दूसरा हल्द्वानी में, जबकि देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत गढ़वाल क्षेत्र में 250 से ज्यादा लोगों के पास टैक्सी बाइक रेंटल चलाने का परमिट है। इसलिए नैनीताल के लोग भी टैक्सी बाइक रेंटल के इस परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें वो टैक्सी बाइक रेंटल के रूप में अच्छी संख्या में बाइक चला सकते हैं। हालाँकि उन्हें कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा जैसे कि एक उचित कार्यालय, पार्किंग के लिए स्थान आदि होना। बैठक में एबी बाजपेयी- सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, संदीप सैनी आरटीओ प्रशासन हल्द्वानी, प्रमोद कुमार, एसडीएम नैनीताल, नंदन प्रसाद आर्य, एआरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी, विनोद सिंह जीना, ईओ नगरपालिका नैनीताल, रमेश बोरा, एसओ, थाना तल्लीताल, शिव राज सिंह नेगी, प्रभारी अधिकारी, नगरपालिका नैनीताल, अमन महाजन, सहायक लाइसेंस अनुभाग, नगरपालिका नैनीताल, संजय सिरोही, अध्यक्ष, नितिन जाटव, सचिव और ललित मोहन कोषाध्यक्ष बाइक रेंटल एसोसिएशन ऑफ नैनीताल और नैनीताल के लगभग 30 टैक्सी बाइक ऑपरेटर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!