नैनीताल की नैनी झील सीवर के गंदे पानी से हो रही है रिचार्ज, विभागीय अधिकारी मौन
नैनीताल। मल्लीताल बोट हाउस क्लब के बराबर के नाले से काफी मात्रा में आए दिन सीवर बहकर नैनी झील को रिचार्ज कर रहा है। यह गंदा पानी को नैनीताल नगर वासी व पर्यटक पीने को मजबूर है। लेकिन जल संस्थान विभाग सीवर को रोकने में फेलियर साबित हो रहा है। नैनी झील के रखरखाव का जिम्मा सिंचाई विभाग के पास है। लेकिन विभाग को पता होने के बावजूद भी सीवर बहने की उनके कानों जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में मजबूरन नैनीताल के लोग यह गंदा पानी पीने को मजबूर है। यदि दोनों विभाग मिलकर कार्य करें तो आसानी से सीवर बहने को नैनी झील में जाने से रोका जा सकता है। बता दें कि जिला प्रशासन इन दोनों सौंदर्य करण व चौराहे के चौड़ीकरण में व्यस्त है। जिला प्रशासन इस और भी ध्यान दें तो नालों के जरिए नैनी झील में समा रहे सीवर को रोक सकेगा और नैनी झील को प्रदूषित होने से भी बचा सकेगा।