नैनीताल के एडवोकेट राकेश कुमार दो बार पालिका अध्यक्ष का लड़ चुके हैं चुनाव, इस बार भी जनता की मांग पर अध्यक्ष पद का लड़ेंगे चुनाव



नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए तल्लीताल निवासी एडवोकेट राकेश कुमार भी चुनाव के मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्गों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। पूर्व में भी वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। राकेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2008 में चुनाव लड़ा था। वर्ष 2013 में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। राकेश कुमार 1991 से 2001 तक लगातार 10 साल बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर नैनीताल का खिताब भी अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। एडवोकेट राकेश कुमार कोरोना काल में लोगों की जन सेवा में जुटे रहे उसी दौरान कोरोना काल में वह भी कोरोना से ग्रसित हो गए और अस्पताल में काफी समय तक भर्ती रहे और मौत के मुंह से बाहर आकर फिर से जन सेवा में जुट गए हैं। राकेश कुमार सामान्य घर से हैं।
