सीएम पुष्कर धामी नेउच्चस्तरीय बैंकिंग सेवाओं के लिए नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन को किया सम्मानित
नैनीताल। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन को उत्तराखंड में उच्चस्तरीय बैंकिंग सेवाओं प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए देहरादून में आयोजित एक निजी चौनल के कार्यक्रम प्रगति संग स्मृद्धि में किया गया सम्मानित किया गया। दूसरी ओर सम्मानित होने के बाद बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने कहा कि नैनीताल बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को हर संभव अत्याधुनिक सुविधाओं को देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कहा कि बैंक न केवल ग्राहकों बल्कि समाज सेवा में भी विभिन्न माध्यमों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कहा कि नैनीताल बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बैंक की प्रगति के लिए टीम भावना से अपने दायित्वों का बखूवी निर्वह्न कर रहें हैं।