नमः नैनीताल होटल ने माल रोड में निकाली सेंटा क्लॉज की शोभा यात्रा, सेंटा क्लाज ने बांटी चॉकलेट व टॉफी
नैनीताल। नगर में क्रिसमस पर्व को लेकर सोमवार को सेंटा क्लॉज की शोभा यात्रा की धूम रही। नगर के प्रतिष्ठित नमः नैनीताल होटल की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा में सैलानियों ने बढ़चढकर भाग लिया। इस दौरान छोलिया नृतकों की धन में झिंगल बैल गीत के साथ नगर का वातावरण क्रिसमस में डूबा नजर आया। क्रिसमस गीतों के साथ यात्रा मालरोड पहुंची। मालरोड से तल्लीताल गांधी चौक से बाजार होते हुए वापस मल्लीताल को लौट गई। शोभा यात्रा में सेंटा क्लॉज ने बच्चों को खूब उपहार बांटे और चॉकलेट के साथ टॉफियां प्रदान की।जीएम
नरेश गुप्ता के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकली गई। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। होली तथा दीवाली समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए पर्यटकों को आकर्षित किया जाता है जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। शोभा यात्रा सफल बनाने में अर्शद अब्बासी समेत हर्षिता, कपिल सोनी, बिशन कुमार तथा ललित कुमार ने सहयोग दिया।