5 February 2025

उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस और वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन ,कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभा आई खुलकर सामने,भट्ट का जोला व गडरी की सब्जी लोगों को भायी

0

नैनीताल । नगर के विद्यालय राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में
सोमवार को लोक संस्कृति दिवस के विशेष मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व देवभूमि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडौनी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। प्रधानाचार्या तारा बोरा द्वारा बडोनी के जीवन में प्रकाश डाला और छात्रों को कुमाऊंनी संस्कृति के सम्बन्ध में संबोधित किया।

इसके बाद छात्रों द्वारा कुमाऊंनी लोक गीत, झोड़ा तथा कुमाऊंनी नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। विभिन्न हाउसों के मध्य खो-खो समेत 100 तथा 200 व 800 मीटर रेस, बोरा रेस, कब्बडी तथा म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगियों का आयोजन किया गया। साथ में छात्रों द्वारा कुमाऊंनी खान पान पर आधारित फूड स्टॉल भी लगाए जिसमें पहाड़ी पीसा नमक समेत भट्ट का जोला व गड़ेरी की सब्जी व नींबू तथा
मड़वा के रोटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
इस उपलक्ष्य पर प्रतियोगिताओं का संचालन वरिष्ठ शिक्षक कुंदन सुयाल द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या तारा बोरा समेत शिक्षक डी एस मेहरा, मधुरलता , विमलेश गोस्वामी, ममता बिष्ट, जितेंद्र भट्ट, नीता, जानकी, रीतू व तारा, दीप्ती, चंपा बिष्ट, बिनीता, गीता तथा राधा जोशी सहित अभिभावक संघ के समस्त पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!