नैनीताल क्लब वार्ड 10 से सभासद पद के प्रत्याशी युवा नेता अभय बवाड़ी को अफताब अहमद ने दिया समर्थन, अफताब नहीं लड़ेंगे चुनाव
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद के लिए नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से युवा नेता अभय बवाड़ी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस वार्ड से सभासद पद के लिए प्रत्याशी अफताब अहमद ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। अफताब अहमद ने अभय बवाड़ी को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान सभासद पद के प्रत्याशी अभय बवाड़ी ने अफताब को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। अफताब अहमद प्रत्याशी अभय बवाड़ी का चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। अफताब अहमद अब चुनाव नहीं लड़ेंगे और अभय बवाड़ी का चुनाव प्रचार करेंगे।