पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ रावत नैनीताल क्लब वार्ड से लड़ रहे हैं सभासद पद का चुनाव, घर-घर जाकर मांगे वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद प्रत्याशी पूर्व छात्र संघ एवं सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष सौरभ रावत नैनीताल क्लब वार्ड 10 से चुनाव लड़ रहे हैं। सौरभ रावत ने वार्ड में घर-घर जाकर अपने समर्थन में वोट मांगे और चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। युवा नेता सौरभ रावत कोरोना काल में अपनी जान की प्रवाह किए लोगों की जन सेवा में जुटे रहे और आज भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। सौरभ रावत कई वर्षों से मिशन पहाड़ संस्था से जुड़े हैं यह संस्था नशे के सौदागारों को हवालात में पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा विहान क्रिकेट एकेडमी के कोच भी हैं। सौरव रावत ने दावा किया है कि चुनाव जीतने के बाद नैनीताल क्लब वार्ड मैं रुके हुए कार्य को पूरा कराकर वार्ड की तस्वीर बदल देंगे।