तल्लीताल बाजार वार्ड से पूर्व सभासद प्रत्याशी किरन साह ने किया चुनाव प्रचार तेज, विकास ही पहली प्राथमिकता- किरन साह
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद के लिए तल्लीताल बाजार वार्ड से पूर्व सभासद किरन साह चुनाव लड़ रही हैं। किरन साह ने पूर्व में तल्लीताल वार्ड को चमकाया था। एक बार फिर से वार्ड की जनता के सामने आपके सहयोग व समर्थन के साथ-साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव जीतने के बाद बाजार क्षेत्र और वार्ड की समस्या को दूर किया जाएगा। पूर्व में तल्लीताल वार्ड में विकास किया था और इस बार भी विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।