हरिनगर वार्ड 4 से विशाखा पवार ने भरा सभासद पद का पर्चा, प्रचार में जुटी
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 4 हरिनगर से प्रत्याशी विशाखा पवार ने नामांकन किया है। विशाखा पवार शिक्षित प्रत्याशी है। उन्होंने दावा किया है कि यदि वह चुनाव जीत कर आई तो हरी नगर क्षेत्र वार्ड के रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगी। हरी नगर वार्ड की जनता को साथ में लेकर कंधे से कंधा मिलाकर विकास की नई किरण लाएंगी। विशाखा पवार ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और घर घर जाकर क्षेत्र में वोट मांग रही हैं।