नैनीताल: नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से डॉ सरस्वती खेतवाल और भाजपा से जीवंती भट्ट ने भरा नामांकन-पत्र, दोनों ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर किया जीत का दावा
नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कांग्रेस की ओर से समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने भाजपा की ओर से जीवंती भट्ट ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया ।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि वह नैनीताल की समस्याओं से पूरी तरह परिचित हैं और उनका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। डॉ. खेतवाल ने विशेष रूप से ऊपरी क्षेत्र के वार्डों में साफ सफाई, पानी, बिजली की समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ सरस्वती खेतवाल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट, भोटिया मार्केट, तिब्बती मार्केट, चाट मार्केट, पालिका मार्केट व खड़ी बाजार बड़ा बाजार मैं जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर मुन्नी तिवारी, डॉ. रमेश पांडे, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, हिमांशु पांडे, एडवोकेट कमलेश तिवारी, एडवोकेट अवतार सिंह,किशन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन , जुनैद अहमद जेके शर्मा, धीरज बिष्ट, बंटू आर्य, कैलाश अधिकारी, समतुल्ला, यूवी मुल्तानिया,त्रिभुवन फर्त्याल कुंदन बिष्ट, पीके शर्मा, भूपेंद्र बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, रईस भाई, डीसी खेतवाल,कमला कुंजवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि नैनीताल की पालिका सीट को जीतने के बाद ट्रिपल इंजन सरकार होने पर विकास की गंगा बह जाएगी। आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी के भीतर किसी भी तरह के भीतरघात को खारिज करते हुए कहा कि उनके नामांकन में सभी संभावित दावेदार मौजूद हैं। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, दिनेश आर्य,नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, संजय साह, मनोज जोशी,ज्योति ढौंढियाल , कविता गंगोला, डॉली वर्मा, रमा भट्ट,तारा राणा, आरती बिष्ट, बच्ची, पान सिंह खनी, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट, आशीष बजाज, केएल आर्या, अनुराधा भट्ट, अमिता साह , मनोज पावर, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा, अरविंद पडियार, कमलेश ढौंढियाल, संतोष साह समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।