स्नो व्यू वार्ड से तारा दीदी ने भरा नामांकन पत्र, वार्ड में कोई भी व्यक्ति मूलभूत समस्याओं से नहीं रहेगा वंचित:- तारा राणा
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नो व्यू वार्ड से नि वर्तमान नामित सभासद तारा राणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। तारा राणा एक सौम्य, मधुर वाणी और क्षेत्र की लोकप्रिय तारा दीदी के नाम से जानी पहचानी जाती है। तारा राणा को क्षेत्र के लोगों ने भरपूर समर्थन और प्यार दिया है। तारा राणा ने कहा कि यदि मैं स्नो व्यू वार्ड से चुनकर आई तो मूलभूत समस्याओं से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। वार्ड में सारे रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करूंगी।