10 दिन के बाद भी तल्लीताल बाजार में संदिग्ध अवस्था में घर में घुसा अज्ञात व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज देने के बाद पता नहीं लगा सकी तल्लीताल पुलिस, व्यापारियों में गुस्सा
घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर एसओ से करेगा मुलाकात
नैनीताल। तल्लीताल बाजार क्षेत्र के एक घर में सुबह तड़के एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घर में घुस गया। घर में महिला की सूझबूझ से शोर मचाने पर वह व्यक्ति भाग गया था। पुलिस को घटना की लिखित सूचना देने के बाद और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है इसके बावजूद घटना के 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है। तल्लीताल व्यापार मंडल के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सनी ने कहा कि तल्लीताल बाजार निवासी दिनेश कर्नाटक के घर में 5 नवंबर को संदिग्ध अवस्था में घुसे व्यक्ति का तल्लीताल पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल 12:00 बजे के बाद
व्यापारियों के साथ एसओ रोहिताश सागर से मुलाकात कर घर में कंबल लपेटे हुए घुसे संदिग्ध व्यक्ति का खुलासा करने की मांग करेगा। सनी ने कहा कि यदि पुलिस कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती है तो तल्लीताल बाजार के समस्त व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे इसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।