4 April 2025

डीएसबी परिसर में मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा
विद्यार्थियों ने अपने घर से चावल एवं मिट्टी लाकर कलश में  डालकर  ली पंच प्रण प्रतिज्ञा

0

नैनीताल। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज डी एस बी परिसर नैनीताल में प्रो.नीता बोरा निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल के अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों  तथा विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों  के द्वारा कलश यात्रा  निकाली गई इस यात्रा में विद्यार्थियों ने अपने घर से चावल एवम मिट्टी लाकर कलश में डालते हुए पंच प्रण प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम 13अक्टूबर2023को दोपहर 12.30बजे से सेमिनार हॉल ओल्ड आर्ट्स में प्रारंभ हुआ जिसमे प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ नैनीताल द्वारा संचालन करते हुए ,मेरी माटी मेरा देश तथा कलश यात्रा के उद्देश्यों को समझाया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान से  प्रारंभ करते हुए  कलश यात्रा ओल्ड आर्ट्स से प्रारंभ कर पूरे  डी एस बी परिसर में घूमते हुए न्यू आर्ट्स में समापन हुई। इस कार्यक्रम में प्रो.नीता बोरा परिसर निदेशक डी एस बी परिसर,प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ.विजय कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, डॉ.दीपक आर्या ,कार्यक्रम अधिकारी, डी एस बी परिसर नैनीताल, डॉ.ललित मोहन  ,कार्यक्रम अधिकारी, डी एस बी परिसर नैनीताल, डा.सारिका वर्मा, डॉ.सुषमा जोशी, डॉ.मथुरा एमलाल, डॉ.भूमिका प्रसाद, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.मोहित रौतेला तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!