निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा को युवा बुजुर्ग व महिलाओं का मिल रहा है आशीर्वाद, समर्थकों के साथ प्रत्याशी संध्या ने किया जनसंपर्क
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा के समर्थक मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर संध्या शर्मा के लिए वोट मांग रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा सरल व स्वभाव की है। सभी समर्थकों को साथ लेकर लोगों के पास पहुंच रही है और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। वह इस चुनाव में इसलिए उतरी है कि यदि उन्हें जनता के सहयोग से जीत मिलती है तो वह जन सेवा कर शहर के विकास के पहिए को आगे तक पहुंचाने का काम करेंगी।
संध्या शर्मा ने कहा कि नैनीताल पर्यटन नगरी होने के कारण यहां पार्किंग की गंभीर समस्या है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा बनाने के लिए शहर के गणमान्य लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनकी राय और सुझाव लेकर शासन प्रशासन के साथ मिलकर पार्किंग बनाई जाएगी। संध्या शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सैनिक स्कूल, चाटन लॉज, सूखताल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक प्रचार में जुटे हुए थे।