तल्लीताल बाजार वार्ड से पूर्व सभासद किरन साह ने किया क्षेत्र में प्रचार, पूर्व में किए गए कार्यों को लेकर मांग रही है वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में तल्लीताल बाजार वार्ड से पूर्व सभासद पद किरन साह क्षेत्र में प्रचार में जुटी हुई है। मृदुभाषी किरन साह घर घर जाकर मतदाताओं को अपना चुनाव चिन्ह बस में मोहर लगाने की अपील कर रही हैं। किरन साह पूर्व में सभासद रहकर बाजार व क्षेत्र के लिए काम किया था। अपने काम को देखते हुए इस बार भी क्षेत्र की जनता से अपना प्यार और समर्थन के साथ वोट मांग रही है।