सैनिक स्कूल वार्ड 12 से सभासद पद की उम्मीदवार मीरा बिष्ट बोली जीत मिलने पर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं का होगा समाधान,
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सैनिक स्कूल वार्ड 12 से सभासद उम्मीदवार मीरा बिष्ट ने न्यू पवेलियन, आउट हाउस ऋतु राज,दीनालौज, नैनीताल क्लब आउट हाउस, सैनिक स्कूल क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह बंगला पर मोहर लगाने की की अपील। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी मीरा बिष्ट को क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या के बारे में बताया। मीरा बिष्ट ने तमाम जन समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया।