निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा के भाई हरीश मिश्रा उर्फ हनी मिश्रा का पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी से रही है काफी निकटता
नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही दीपा मिश्रा दो बार नैनीताल नगर पालिका की राजभवन वार्ड से सभासद रह चुकी हैं। दीपा मिश्रा ने 2018 के चुनाव में भी नगर पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था और राजभवन व अयारपाटा वार्ड में उन्होंने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी। लेकिन अन्य वार्डों से उन्हें आशातीत सफलता नहीं मिल पाई थी ।
दीपा मिश्रा एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। वे अविवाहित हैं और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं। उनके बड़े भाई हरीश मिश्रा उर्फ हनी मिश्रा कांग्रेस के कई पदों में रहकर दिग्गज नेताओं के साथ कार्य किया है। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के साथ काफी निकटता थी । उनका बचपन राजभवन में बीता और वर्तमान में शेरवुड कॉलेज के निकट रहती हैं। दीपा मिश्रा अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रही हैं।