निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने युवती व महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट,जनसंपर्क करने के दौरान क्षेत्र की समस्याओं से रूबरूब हुई संध्या शर्मा
नैनीताल। नगर पालिका के चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने अपने प्रचार के दौरान क्षेत्रों की विभिन्न समस्याएं देखीं जिस पर संध्या शर्मा ने कहा कि सब प्रत्याशी पार्किंग की समस्या की बात कर रहे है जबकि उससे पहले लोगो की समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि 7 नम्बर और हरिनगर आदि दूर क्षेत्रों से युवती एंव महिलाएं नगर में कार्य करने के लिए आती हैं और शाम को लगभग 8 बजे के बाद अपने घर को वापस लौटती है। ऐसे में इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए है साथ ही स्ट्रीट लाइट की कोई भी व्यवस्था है अधिकांश क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहता है।
जिसके चलते युवतियां व महिलाओं के अलावा स्कूली छात्राओं में हमेशा डर का माहौल बना रहता है। संध्या शर्मा ने दावा किया है कि यदि मैं चुनाव जीत कर आई तो पहली प्राथमिकता मेरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट की पूरी व्यवस्था करूंगी। संध्या ने कहा कि कृष्णापुर क्षेत्र में राहगीरों के लिए सार्वजनिक शौचालय भी नहीं बना है ना ही कोई पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद लोगों की विभिन्न समस्याएं सामने आई हैं। संध्या ने कहा अध्यक्ष पद पर मौका मिलेगा तो मैं इसे प्राथमिकता से कराने का वचन करती हूं।