यूकेडी की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा के पैर का हुआ फैक्चर, कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कार्यालय में हुई बैठक, घर बैठे ही लोगों से संपर्क कर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं करेंगी प्रचार
नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) की अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा का कुछ दिन पहले प्रचार कर लौट रही तो तल्लीताल क्षेत्र में स्कूटी सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। लीला बोरा बीडी पांडे चिकित्सालय में भर्ती रही। लीला बोरा के चेस्ट में चोट और पैर में फैक्चर हो गया है। इधर चुनाव चल रहे हैं लेकिन हालत यह है की प्रत्याशी के पैर में फैक्चर होने से वह अब घर-घर नहीं जा पाएगा।
लीला बोरा ने चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रचार की रूपरेखा बनाई। यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा ने शहर के मतदाताओं से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि पैर में फैक्चर होने की वजह से मैं उन सभी के पास प्रचार में नहीं पहुंच सकती हूं।
मैं राज्य आंदोलनकारी हूं और राज्य के निर्माण के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने शहादत दी हैl उन्होंने कहा कि
नैनीताल नगर पालिका में हमेशा राजनीतिक पार्टियों का प्रत्याशी जीता है जिसने शहर को खोखला कर दिया हैl और यूकेडी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी रही है और क्षेत्र के लोगों ने राज्य बनने के 20 साल बाद पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण को विजय दिलाई थी l दोनों के कार्यकालों से सभी लोग प्रभावित हैं और साफ छवि रही है। यूकेडी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारा है l सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मेरा चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से मुझे विजय बनाएं।