अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में झोकी ताकत, नगर में विकास के साथ-साथ जन समस्याओं को पूरा कराएंगी -दीपा मिश्रा
नैनीतालl नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है।
रविवार को कडाके की सर्दी के बावजूद भी अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा और उनके कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट मांगे।
दीपा मिश्रा का चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है वह दो बार की पूर्व सभासद भी रह चुकी हैं l दीपा मिश्रा ने कहा कि वह चुनाव जीत कर आएंगी तो नगर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ क्षेत्र की जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ कराएंगी।
प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं ने हमारे नगर पालिका अध्यक्ष कैसी हो दीपा मिश्रा जैसी हो के नारे भी लगाए । जनसंपर्क अभियान में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे l