निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने ठंड में ही 7 नंबर क्षेत्र में जाकर मतदाताओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील


नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा बर्फबारी के बाद सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करने पहुंची जहां मतदाताओं ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बताई। संध्या शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं को दूर करूंगी और सभी क्षेत्र में विकास कार्य कराकर नगर को नंबर वन का दर्जा दिलाने में कायम रहूंगी। निर्दलीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संध्या शर्मा ने कडाके की ठंड की परवाह किए बगैर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सात नंबर स्नो व्यू सहित अन्य क्षेत्रों में प्रचार किया।



और मतदाताओं के पास पहुंचकर हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट मांगे। संध्या शर्मा के सर में हाथ रखकर प्यार और आशीर्वाद दिया । संध्या कई जगह भावुक भी हुई। क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें गले लगाकर और सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। जनसंपर्क में अमित पांडे, फैजान, मनीष बिष्ट, दीपक कुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे l
