यूकेडी की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से सबके घर घर पहुंचाएगी अपना संदेश,यूकेडी के चुनाव कार्यालय पहुंच कर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने लीला बोरा को दिया समर्थन,

नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) की अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा चुनाव के समय घायल हो चुकी है। उनके पैर में फैक्चर हो गया है जिससे वह स्वयं जनता के बीच घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर सकती हैं ऐसे में वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश बनाकर लोगों से अपने समर्थन में वोट मांगेंगी । लीला बोरा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी है और वर्तमान में राष्ट्रीय मजदूर संघ की पदाधिकारी भी हैं।

यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने उनके चुनाव कार्यालय मैं पहुंच उनका हाल-चाल जाना और उन्होंने प्रत्याशी लीला बोरा को अपना समर्थन दिया है। लीला बोरा उनके दिए गए समर्थन से गदगद हो गई। यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा ने अपील करते हुए जनता से हाथ जोड़कर विन्रम निवेदन किया है कि आने वाले 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं और यह जीत मेरी नहीं होगी आप सभी समाज से जुड़े लोगों की जीत होगी।