हरी नगर वार्ड में सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार घर-घर जाकर ले रही है बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, चुनाव प्रचार किया तेज

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 4 से सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार अपने समर्थकों के साथ हरी नगर क्षेत्र वार्ड में घर घर पहुंच बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही हैं। विशाखा पवार ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। इस दौरान विशाखा ने चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रचार के दौरान विशाखा पवार के साथ शैलेश सहदेब, सहजाद अली, सुजल सहदेब, अरबाज अंसारी, शाहिल सहदेब, कुश पवार, लक्की कुमार, ओसीन पवार, पीहू पवार, वंशीता पवार आदि लोग शामिल रहे।


