सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी रमा भट्ट ने प्रचार क्या तेज,हर वर्ग का मिल रहा है अपार समर्थन- रमा भट्ट
नैनीताल। सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट ने अपना प्रचार तेज कर दिया है उन्होंने कहा कि उन्हें वार्ड में हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। रमा भट्ट ने जनसंपर्क रैली में जुबली हॉल, शेरवानी, मेल रोज कंपाउंड, हंस निवास, धूप कोठी, पवेलियन होटल, चीना बाबा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया और सभी वार्ड की जनता से अपने पक्ष में वोट देने के अपील की। रमा भट्ट ने मतदाताओं को बताया कि उनका चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि जनता उनको एक बार मौका देती है तो वह सैनिक स्कूल वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करेंगी। उनकी प्राथमिकता जुबली हॉल स्कूल में जन मिलन केंद्र खोलने की है जिसे गरीब वर्ग को इसका लाभ पहुंचे साथी वार्ड में बुजुर्ग महिलाओं का उनके द्वारा पेंशन का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में साफ सफाई को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी । पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट का जाल बिछाया जाएगा।