स्नोव्यू वार्ड से सभासद पद की लोकप्रिय प्रत्याशी तारा राणा के व्यवहार कुशल से मिल रहा हैभरपूर प्यार और समर्थन, क्षेत्र में घर-घर जाकर किया चुनाव चिन्ह कमल के फूल का प्रचारवार्ड की जनता के लिए दिन रात हमेशा रहूंगी समर्पित-तारा राणा (दीदी)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-00-12-20-040_com.whatsapp-edit-1024x478.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 से भाजपा की सभासद प्रत्याशी तारा राणा (दीदी) ने क्षेत्र में घर घर जाकर जबरदस्त प्रचार कर रही हैं । प्रचार के दौरान तारा राणा को मतदाताओं द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याएं बताई जा रही है। तारा राणा ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि आप लोगों के प्यार और समर्थन के सहयोग से वार्ड मेंबर चुनकर आऊंगी और सबसे पहले वार्ड की समस्या को प्रमुखता से कराने का वादा करती हूं। उन्होंने कहा कि वार्ड एक मेरा परिवार की तरह है इसका विकास कराने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-19-08-28-50-740_com.whatsapp-edit-1-632x1024.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-00-08-37-063_com.whatsapp-edit-1024x485.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-00-12-55-514_com.whatsapp-edit-1024x403.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-00-12-05-493_com.whatsapp-edit.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-00-11-34-439_com.whatsapp-edit.jpg)
तारा राणा ने मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है कि 23 तारीख को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर उनके पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रचार के दौरान तारा राणा के साथ पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, मीनू बुधला कोटी, तारा बोरा, अरविंद पड़ियार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश गढ़िया, लाल सिंह, रश्मि नेगी, दीपा ढेला, भावना बिष्ट, जीवंती तरयाल, पुष्पा राणा, चंपा रि खाड़ी, काजल राणा, नंदी पाठक, लता तिवारी, दीपा बिष्ट, रेखा सुयाल, पूजा मिश्रा, कलावती बोरा समेत
दर्जनों महिलाएं शामिल रही।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-17-21-42-29-671_com.miui_.gallery-edit-39-729x1024.jpg)