दुबई से नैनीताल मां को चुनाव लड़ाने और मतदान करने पहुंचा निश्चल भट्ट,

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट चुनाव लड़ रही हैं। रमा भट्ट का पुत्र निश्चल भट्ट (नीशु) दुबई में कार्यरत है। निश्चल भट्ट ने बताया कि वह अपनी मम्मी के चुनाव में प्रचार और मतदान के लिए दुबई से नैनीताल आया है। मां रमा भट्ट के साथ निश्चल स्वयं प्रचार में समर्थकों के साथ जा रहा है। निश्चल भट्ट ने बताया कि वह मतदान करने के बाद मां की जीत को देखना चाहता है।