बोटेनिकल गार्डन के समीप हनुमान भक्तों द्वारा माघ माह में बांटा खिचड़ी का प्रसाद, जल्द बनेगा हनुमान मंदिर, तैयारियां हुई शुरू

नैनीताल। बोटेनिकल गार्डन के समीप आज शुक्रवार को संकट मोचन हनुमान भक्तों द्वारा माघ माह में खिचड़ी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान सभी हनुमान भक्तों ने प्रेम से खिचड़ी का प्रसाद बनाकर कालाढूंगी और नैनीताल मोटर मार्ग से आने जाने वाले भक्त जनों को खिचड़ी के साथ का सलाद, अचार और बूंदी का रायता आदि का प्रसाद बांटा गया। प्रसाद को सभी भक्त जनों ने प्रेम पूर्वक ग्रहण किया। इस मौके पर सभी हनुमान भक्तों के सहयोग से खिचड़ी कार्यक्रम सफल रहा।


इस दौरान कमल गुरुजी की अध्यक्षता में हनुमान भक्तों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही हनुमान भक्तों द्वारा एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा अप्रैल माह में हनुमान जयंती के मौके पर की जाएगी। इस मौके पर मालपुए का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। बैठक में सभी हनुमान भक्त शामिल रहे।