जू रोड की गड्ढा युक्त खस्ता हाल सड़क का जिम्मेदार कौन?
बीते दिनों एक महिला की स्कूटी का पहिया गड्ढे में गया, महिला हुई घायल
विधायक व डीएम भी इस मार्ग में माल्यार्पण कर हिचकोले खाते हुए वापस लौटे लेकिन उनकी नजर नहीं दौड़ी इस मार्ग में
क्षेत्रवासी बोले इस मार्ग में जब कोई जनहानि होगी तब बनेगी सड़क, सीएम पोर्टल पर की जाएगी शिकायत
उत्तराखण्ड CM धामी हुए शख्त ,कहा – 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त न बनाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई।
नैनीताल। इंडिया होटल से जू रोड को जाने वाले आंतरिक मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लेकिन इस मार्ग का रखरखाव का जिम्मा कोई भी विभाग लेने को तैयार नहीं है। इस मार्ग में नगर पालिका द्वारा साल का लाखों रुपए का जू शटल सेवा के टेंडर से आता है। इसके बावजूद भी पालिका द्वारा सड़क के गड्डो की मरम्मत में कोई पैसा नहीं लगाया जाता है। जू रोड के गड्डो में कट्टो में मिट्टी भरके गड्ढे बंद करते हैं उसके बाद बारिश आते ही सारा मालवा झील में चला जाता है और फिर से सड़क का वही हाल रहता है और गड्ढे बने रहते हैं।
बता दें कि इंडिया होटल से जू रोड तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। बीते दिनों स्कूटी सवार महिला की स्कूटी का पहिया वाहनों के जाम की वजह से गड्ढों में चला गया और स्कूटी गिरने के बाद महिला के सर में चोट लग गई। ऐसे तमाम कई दुपहिया और पैदल चलने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। विभागीय अधिकारी कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है जब कोई जनहानि होगी तब जिला प्रशासन और विधायक व मंत्रियों की आंखें खुलेंगी। इस मार्ग में छोटे बच्चों का स्कूल भी है। आए दिन मार्ग में स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। मार्ग में कारें खड़ा कर देने से सड़क और संकरी हो जाती है जिससे प्रतिदिन जाम लगा रहता है लेकिन पुलिस प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं देता है और माल रोड पर ही तल्लीताल पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई में मशगूल दिखाई देती है।
गौरतलब है कि 9 नवंबर को स्थापना दिवस के दौरान राज्य आंदोलनकारी शहीद प्रताप सिंह के पार्क में विधायक सरिता आर्या व डीएम वंदना सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व नेता गणों ने अपनी- अपनी गाड़ियों में हिचकोले खाते हुए इसी मार्ग से आकर माल्यार्पण किया था। लेकिन विधायक और डीएम ने गाड़ी में आते व जाते वक्त हिचकोले तो खूब खाए और खस्ता हाल सड़क की ओर उनका ध्यान नहीं गया। जू रोड निवासी हर्षित साह, हितेश साह संजय कुमार, राजकुमार , पुनीत, शार्दुल,स्नेह छाबड़ा, नासिर, भूपेंद्र रौतेला आदि क्षेत्र के लोग ऐसा मान रहे हैं कि इस मार्ग में जब कोई जनहानि होगी तभी इस मार्ग में डामरीकरण और गड्ढे भरे जाएंगे। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जल्द ही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की जाएगी।