नैनीताल में पुरानी धरोहर की नई शुरुआत करेंगी दीपा बिष्ट, आज से अमेरिकन किड्स अब सीआरएसटी इंटर कॉलेज में होगा संचालित,प्रवेश प्रारंभ

नैनीताल।1858 से स्थापित चेतराम साह ठुलधरिया इंटर कॉलेज (CRST) में नए सत्र से प्राइमरी की कक्षाएं शुरू होने जा रही है जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन कमेटी की सहभागिता अमेरिकन किड्स के साथ हुई है चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज की प्राइमरी विंग की कमान दीपा बिष्ट को सौंपी गई है जो की 2011 से अमेरिकन किड्स का सफलतापूर्वक संचालन करती आ रही है अमेरिकन किड्स एक ऐसी संस्था है जो की खेल-खेल में बच्चों को सिखाते हुए उनका सर्वांगीण विकास करती है इससे पूर्व अमेरिकन किड्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है और सहभागिता के बाद दीपा बिष्ट इस पुरानी धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयास रत रहेंगी। नये सत्र में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज सोमवार से स्कूल को पूरी तरह से खोल दिया गया है।

दीपा बिष्ट