16 September 2025

नैनीताल धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने  वाला अभियुक्त व एक वारंटी को  किया गिरफ्तार

0

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक वारंटियों तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।


     इसी क्रम में डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल  के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व थाना हाजा पर पंजीकृत 16/2025 धारा 318(4)bns बनाम अज्ञात में लाल परमानंद दुर्गा प्रसाद साह धर्मशाला नैनीताल की फर्जी साइट बनकर ग्राहकों से ऑनलाइन कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने  वाले अभियुक्त इंसाफ पुत्र शरीफ निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा से गिरफ्तार किया। जिसे  न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।
गिरफ्तारी टीम—
एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
उ0नि0 सतीश उपाध्याय
अoउoनिo सुनील कुमार
कानिo 377 नाoपुo अनूप सिंह
कानिo 460 नाoपुo पुष्कर रौतेला

2- थाना तल्लीताल ने एक वारंटी युनुस पुत्र यूसुफ निवासी अल्लीखा बसफोड़ान थाना काशीपुर उम्र 60 वर्ष धारा 109/120/205/419/420/467/468/471 ipc ko गिरफ्तार कर माo न्यायालय नैनीताल में
गिरफ्तारी टीम—
एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
कानिo 377 नाoपुo धर्मेंद्र साहनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!